पाकिस्तानी तालिबान के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गुरुवार को पाकिस्तान के अशांत आदिवासी जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान राजमार्ग पर एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खैबर जिले के पुलिस अधिकारी मुहम्मद इमरान ने कहा कि तख्त बेग जांच चौकी पर हथगोले और भारी हथियारों से हमला किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावरों में से एक, जो एक आत्मघाती हमलावर था, चौकी के अंदर मारा गया। वह चौकी में पुलिस पर भारी गोलीबारी करते हुए घुसा था।
हमलावरों और पुलिस के बीच आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही। हमले में दो पुलिस अधिकारी यूनुस अफरीदी और मंजूर अफरीदी की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल की हालत गंभीर बताई गई है।
टीटीपी आतंकी समूह के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने ली हमले की जिम्मेदारी
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी, जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के रूप में जाना जाता है। यह अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय विभिन्न इस्लामी सशस्त्र आतंकवादी समूहों का एक प्रमुख संगठन है। 2007 में गठित समूह और अफगानी तालिबान की एक जैसी विचारधारा है। टीटीपी 2001 2021 युद्ध में उसकी मदद कर रहा है।
ताजा हमला एक सप्ताह के बाद किया गया था। जब करीब छह से सात आतंकवादियों ने खैबर आदिवासी जिले की सीमा से लगे सरबंद पुलिस थाने पर हथगोले और स्वचालित हथियारों से हमला किया था। 14 जनवरी के हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे।