पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार जाती दिख रही है. फ्लोर टेस्ट (Trust Vote) से पहले इमरान खान को बुधवार को बड़ा झटका लगा है. पीटीआई सरकार के सहयोगी पार्टी MQM ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग से ठीक पहले विपक्षी दलों से समझौता कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अल्पमत में आने के बाद इमरान खान फ्लोर टेस्ट से पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं
पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर बताया कि संयुक्त विपक्ष और MQM के बीच एक समझौता हुआ है. राबता कमेटी MQM और PPP सीईसी समझौते की पुष्टि की
इमरान खान की पार्टी के करीब 2 दर्जन सांसद बागी
इमरान खान की पार्टी के करीब 2 दर्जन सांसद बागी हैं. इसके अलावा सरकार में सहयोगी पार्टियों MQMP, PMLQ और जम्हूरी वतन पार्टियों ने भी एक एक कर साथ छोड़ना शुरू कर दिया है.
अपनी ही पार्टी के सांसदों को धमका रहे इमरान
इमरान खान (Imran Khan) को कुर्सी बचाने के लिए वोट चाहिए. पार्टी में भगदड़ मची है. ऐसे में घबराकर इमरान खान ने कुर्सी बचाने की आखिरी कोशिश की है. इमरान ने अपनी ही पार्टी के सांसदों को धमकाना शुरू कर दिया है.
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एक पन्ने की धमकी वाली चिट्ठी में इमरान खान ने लिखा है कि पीटीआई की पार्लियामेंट्री पार्टी का कोई नेता अविश्वास प्रस्ताव पर वोट नहीं करेगा. वोटिंग के दिन पीटीआई को कोई सांसद संसद में आएगा भी नहीं. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीटीआई का वही सांसद बोलेगा जिसे हम (इमरान खान) कहेंगे. अगर इस आदेश का उल्लंघन हुआ तो उस पर कार्रवाई होगी.