लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के घर पर पुलिस का बुलडोजर वाला एक्शन दिखा है। बुलडोजर की मदद से इमरान के घर के गेट को तोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस घर के अंदर घुसी और इमरान समर्थकों पर लाठियों की बरसात कर दी।
पुलिस ने इमरान खान के घर से कई पेट्रोल बम बरामद किए हैं। मरियम नवाज शरीफ ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को पेट्रोल से भरे चार बोतल लिए देखा जा सकता है।
शनिवार को इमरान खान सैकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर स्थित घर से इस्लामाबाद कोर्ट जाने के लिए निकले। इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर कार्रवाई कर दिया।
इमरान के घर पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इमरान खान के समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश तो बल प्रयोग किया गया।
इमरान समर्थकों की संख्या कम थी और पुलिस के जवान अधिक, इसके चलते वे पुलिस को रोक नहीं सके। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से इमरान खान के घर के गेट को तोड़ दिया।
पुलिस के जवान इमरान खान के घर में घुसे और जहां भी उनके समर्थक दिखे उनपर लाठियों की बारिश कर दी। लॉन की घास पर कुछ समर्थक बैठे थे। पुलिस के जवानों ने उन्हें भी पीटा।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमरान के घर के छत से फायरिंग की गई।