रियो डी जनेरियो। कोरोना महामारी के बाद पहली बार ब्राजील में दुनिया का सबसे बड़ा कार्निवल (Brazil carnival) शुरू हो गया है। रियो डी जनेरियो में कार्निवल परेड निकाला जा रहा है। इसका हिस्सा बनने और इसे देखने के लिए दुनियाभर से लाखों लोग ब्राजील आए हैं।
ब्राजील में शुक्रवार को दुनिया का सबसे बड़ा कार्निवल शुरू हुआ। रविवार और सोमवार को परेड प्रतियोगिता चरम स्तर पर पहुंचेगा। इस दौरान रातभर पार्टी होगी।
कार्निवल के दौरान रियो के टॉप 12 सांबा स्कूल अपनी चमकदार झांकियों, संगीत और गायकों के साथ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
मेयर एडुआर्डो पेस ने शुक्रवार को प्रतीकात्मक रूप से शहर की चाबी “किंग मोमो” (जोवियल सम्राट) को सौंपकर कार्निवल की शुरुआत की। यह चार दिन तक चलने वाला आयोजन है।
कार्निवल के दौरान सांबा स्कूल द्वारा झांकियां निकाली जाती है। इसके लिए महीनों पहले से तैयारी की जाती है। हर झांकि किसी खास थीम पर आधारित होती है। परेड में हिस्से ले रहे लोग अनोखी वेशभूषा से खुद को सजाते हैं।