लंदन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यूके की यात्रा पर हैं। उन्होंने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंख बंद कर समर्थन करता है, सरकार से उसे सपोर्ट मिलता है। वहीं, जो प्रधानमंत्री और उनकी सरकार से सवाल पूछता है उसपर हमले होते हैं। ऐसा ही बीबीसी (British Broadcasting Corporation) के साथ हुआ।
दरअसल, बीबीसी ने गुजरात दंगे और नरेंद्र मोदी पर दो सीरिज वाली डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसको लेकर विवाद हुआ है। भारत सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रॉपगैंडा पीस बताया है। इन्हें भारत में दिखाए जाने पर रोक लगा दिया गया है। पिछले दिनों बीबीसी पर इनकम टैक्स को लेकर छापेमारी हुई थी।
बीजेपी और आरएसएस को हराना है
यह पूछे जाने पर कि क्या आप 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं? राहुल गांधी ने कहा कि अभी यह विचार का मुद्दा नहीं है। विपक्ष का केंद्रीय विचार भाजपा और आरएसएस को हराना है।
राहुल गांधी बोले- मैंने नहीं, नरेंद्र मोदी ने भारत को विदेश में किया बदनाम
राहुल गांधी द्वारा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वह विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं। इस संबंध में राहुल गांधी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैंने नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी धरती पर भारत की छवि खराब की है। उन्होंने विदेश में कई बार ऐसे भाषण दिए, जिससे भारत की छवि खराब हुई।
राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने विदेश जाकर घोषणा की थी कि आजादी के 70 साल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि हमने 10 साल खो दिया है। उन्होंने कहा था कि भारत में बहुत अधिक भ्रष्टाचार है। मैंने कभी अपने देश को बदनाम नहीं किया। मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा। जब वह कहते हैं कि भारत में 70 साल में कुछ नहीं हुआ तो क्या वह हर भारतीय का अपमान नहीं करते हैं?”