ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) के सचिव अली शामखानी ने भारत के साथ व्यापार में रियाल और रुपये का इस्तेमाल बढ़ाने का आह्वान किया। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा, द्विपक्षीय व्यापार में राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग करने से दोनों देश साझा आर्थिक लक्ष्य तक पहुच सकेंगे।
बैठक के दौरान डोभाल और शामखानी ने भारत-ईरान संबंधी आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों के साथ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा भारत-ईरान रिश्ते किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं हैं और तीसरे पक्ष की इच्छा से प्रभावित नहीं होते हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि वैश्विक और क्षेत्रीय विकास ने ऊर्जा, परिवहन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच बातचीत को मजबूत करने की बेहतर स्थिति बनाई है। इसमें पारगमन, प्रौद्योगिकी और बैंकिंग भी शामिल है।
भारत के साथ संबंधों को नई ऊंचाई देना चाहते हैं ईरानी राष्ट्रपति रईसी
अजीत डोभाल ने तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर बदोलहियान और अपने समकक्ष अली शामखानी के साथ अलग-अलग बैठकें की। ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इस दौरान राष्ट्रपति ने भारत-ईरान संबंधों को, विशेषरूप से आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में एक नई ऊंचाई पर ले जाने की वकालत की।