वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इतिहास रचने से चूक गईं। हालांकि उन्हें सिल्वर मेडल मिला। लेकिन उनका भारत की ओर से गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु का यह तीसरा मेडल है। सिंधु ने 2013 और 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
सिंधु को बॉलीवुड से सिंधु को पूरा सपोर्ट मिला। रनवीर सिंह, अनिल कपूर, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख जैसे सेलेब्स ने ट्वीटर के जरिये सिंधु की इस जीत पर उन्हें शुभकामना और बधाई दी है। रणवीर ने लगभग पूरे मैच के बारे में ही लाइव ट्वीट किए। उन्होंने नतीजा आते ही तुरंत सिंधु का उत्साह बढ़ाते हुए ट्वीट किया।
पहले गेम की शुरुआत से ही सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले गेम के हाफ तक सिंधु के पास 11-5 पॉइंट की बढ़त थी। फिर जापान की नोजोमी ओकुहारा ने वापसी करते हुए स्कोर 14-14 पॉइंट तक पहुंचा। ओकुहारा ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधु ने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया। जल्द ही उनके पास 5-1 की बढ़त आ गई। इस गेम को सिंधु ने 22-20 से जीता। जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मैच को 21-19, 20-22, 22-20 जीत लिया।
हारने का दर्द सिंधु नहीं झेल पाईं और मैच हारते ही वह वहीं कोर्ट में लेट गईं। कोच गोपीचंद तक जाते हुए उनकी आंखें नम हो गई थीं। कैमरों में साफ दिख रहा था कि उनकी आंखों में आंसू थे। बाद में सिंधु ने तौलिए से चेहरा पोछ लिया।
She's a champ yo !!! ??✊? @Pvsindhu1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 27, 2017
Just how close is this match! Nail biting! #Sindhu @Pvsindhu1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 27, 2017
Congratulations @NSaina @Pvsindhu1 @srikidambi ! You all played splendidly! Looking forward to the matches! #WorldBadmintonChampionship
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 25, 2017