आईसीसी महिला विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। करो या मरो वाले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 79 रन पर ही ढेर हो गई।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 50 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ही खराब रही और पूरी टीम महज 25.3 ओवर में 79 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 186 रनों से यह अहम मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
काउंटी ग्राउंड, डर्बी के मैदान पर खेले गये इस महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के कप्तान मिताली राज ने शतकिय पारी खेली। मिताली ने 123 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए।
इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने 90 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही टीम से वेदा कृष्णमूर्ति ने आखिरी ओवरो में टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन ठोक डाले।