नई दिल्ली, एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सफलता दर्ज करने वाली गोल्डन गर्ल्स को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. पुरुस्कार में अक्सर नकद राशि या सरकारी नौकरी देने की बात को आपने सुनी होगी, लेकिन हरियाणा के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इन भारत की बेटियों को अनोखा पुरस्कार देने की घोषणा की है.
मंत्री धनखड़ ने रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली हरियाणा की 6 मुक्केबाजों को खट्टर सरकार देसी गाय देकर सम्मानित करेगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को वैसी देसी गायें दी जाएंगी, जो दिनभर में 10-10 लीटर दूध देंगी.
भारत के लिए हरियाणा की नीतू (48 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और शशि चोपड़ा (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते थे. जबकि अनुपमा और नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता था. इन खिलाड़ियों के पते नोट कर लिये गए हैं, सरकार की ओर से गायें उनके दरवाजे पर पहुंचा दी जाएंगी.
इससे पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक जीतने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा कर चुके हैं.