रियादः सऊदी सरकार ने गत वीरवार को अपने नियमों में बदलाव किया है। सऊदी अरब में महिलाएं अब अपने पति या किसी भी पुरुष रिश्तेदार की इजाजत के बिना अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगी।
बता दें कि दशकों से सऊदी में महिलाओं के लिए काफी सख्त कानून बने हुए थे, जिन्हें अब सरकार धीरे-धीरे खत्म कर रही है। किसी भी तरह का बिजनेस प्राइवेट सेक्टर के अंतर्गत आता है और इसका चलन पूरे विश्व में तेजी से बढ़ रहा है। वाणिज्य एंव निवेश मंत्रालय ने लिखा है कि, ‘अब महिलाएं अपने आप किसी बिजनस की शुरुआत कर सकती हैं और सरकारी मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए अब उन्हें किसी पुरुष रिश्तेदार की मंजूरी का सबूत देने की जरूरत नहीं होगी।’
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान महिलाओं की उचित साझेदारी चाहते हैं। क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब के लिए ‘विजन 2030’ तैयार किया है, इसमें वह महिलाओं की हिस्सेदारी को 22 प्रतिशत से एक तिहाई करना चाहते हैं। इससे पहले क्राउन प्रिंस के पिता किंग सलमान ने महिलाओं की ड्राइविंग पर लगे बैन को हटाया था। यह बैन भी दशकों से लगा हुआ था।
फिलहाल अब तक सऊदी में गार्जियनशिप सिस्टम लागू, इसके तहत अगर महिलाओं को कोई भी सरकारी काम करना होता है, चाहे वह कोई कागजी कार्यवाही हो, कहीं की यात्रा हो या फिर किसी जगह दाखिला लेना हो, इस सबके लिए उसे अपने पति, भाई या पिता से मिली इजाजत का सबूत दिखाना होता है। इसे अब खत्म किया जा रहा है।