शूटआउट में भारत ने चिली को 3-1 से शिकस्त दी और भारतीय महिला हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 का खिताब जीत लिया है. यह मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 से बराबर रहा था. भारत की इस जीत में गोलकीपर सविता का शानदार प्रदर्शन रहा.
Hats off to Indian Women’s Hockey Team for winning the Women’s #HWL2017 Round 2 in Canada on 10 April!#IndiaKaGame pic.twitter.com/Y5HJPTxoUM
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 10, 2017
इस खिताबी मुकाबले के परिणाम और विजेता टीम के चयन के लिए दोनों टीमों को 3-3 शूटआउट का मौका दिया गया. चिली की ओर से कैरोलिन ग्रासिया ने एक गोल किया. भारत की ओर से कप्तान रानी और मोनिका ने गोल दागे. इसके बाद दीपिका ने भारत के खाते में तीसरा गोल डाला. इस तरह भारत ने यह खिताबी मुकाबला 3-1 से जीत जीत लिया.
भारत ने बेलारूस को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही जून-जुलाई में महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल के लिए भी अपनी सीट पक्की कर ली है.