भारत की महिला हॉकी टीम ने हॉकी विश्व लीग राउंड-2 के फाइनल में जगह बना ली है. बेलारूस के खिलाफ हुए इस मैच में भारत ने शुरू से पूरे खेल में दबदबाए बनाए रखा था . कप्तान रानी और गुरजीत के शानदान प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बेलारूस को 4-0 से हरा दिया.
भारत ने बेलारूस को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ ही जून-जुलाई में महिला हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल के लिए भी अपनी सीट पक्की कर ली है.
चिली ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को 2-1 से हराया है. अब फाइनल में उसका मुकबला अब चिली से होगा जिसने अभी तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत को भी पहला पेनाल्टी कॉर्नर 13 वें मिनट में मिल गया. इस मौके को गुरजीत कौर ने गोल में बदल दिया. इसके बाद 20 में मिनट में भी भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान रानी ने इस मौके फायदा उठाया और गोल कर दिया. 58 वें मिनट में गुरजीत ने शानदार पेनाल्टी स्ट्रोक किया और भारत को 4-0 से जीत दिला दी.
बेलारूस को भी दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह गोल में नहीं बदल सका.