suspend

बीजेपी नेता बेनज़ीर अरफान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में आवाज उठाने पर बेनजीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। बेनज़ीर ने अपने कई फेसबुक पोस्ट में म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया।

गुरुवार को पार्टी के सेकेट्ररी दिलीप ने उन्हें एक लेटर भेजकर तीन दिनों के अंदर इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा है। आपको बता दें कि बेनज़ीर ने 2012 में बीजेपी ज्वाइन की थी, वहीं 2016 में हुए असम चुनावों में उन्हें चुनाव भी लड़ा था।

बीजेपी के महासचिव दिलीप सैकिया ने उनके निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर किए। आदेश में कहा गया, “एक सक्रिय भाजपा सदस्य होने के बावजूद, आपने सोशल मीडिया पर एक अन्य संगठन द्वारा आयोजित म्यांमार संकट से जुड़े कार्यक्रम का पोस्ट डाला और पार्टी प्लेटफ़र्म पर इस मुद्दे पर कोई चर्चा किए बग़ैर ही इसके समर्थन की मांग की”।

आदेश में कहा गया, “चूंकि यह पार्टी के सिद्धांत और आदर्श के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास ने निलंबन और पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का निर्देश दिया है”।