मेरठ, नगर में एक क्लीनिक पर महिला ने पांच बच्चियों को जन्म दिया, जो नगर में चर्चा का विषय बन रहा। बच्चियों को देखने के लिए क्लीनिक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में सभी बच्चियों को मां के साथ सीएचसी में जांच के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। महिला अस्पताल के एनआईसीयू में पहुंचने के दस मिनट बाद ही तीन बच्चियों ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर मेडिकल अस्पताल रेफर किया इनकी भी रास्ते में मौत हो गई। जिले में पांच बच्चों का जन्म देना पहला मामला हैं।
मवाना बस स्टैंड के समीप डॉ. शशि शर्मा के क्लीनिक पर गुरुवार सुबह खादर क्षेत्र के गांव बागवाला निवासी पिंकी पत्नी देवीराम को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती कराया गया, जहां कुछ समय बाद ही पिकीं ने एक के बाद एक पांच बेटियों को जन्म दिया। पांच बेटी होने की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई। कुछ समय बाद ही सैकड़ों लोगों की भीड़ क्लीनिक पर जमा हो गई। बाद में सरकारी एम्बुलेंस से मां और बच्चियों को सीएचसी लाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. संदीप गौतम ने बताया कि सभी बच्चियों का वजन एक 500 से 600 ग्राम से कम था। इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चियों के पिता देवीराम ने बताया कि उसके पहले से ही दो बेटियां है काजल (4) और पलक (3) ।