भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स नॉर्थ साउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 251 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की ओर से एमएस धोनी ने 78 रनों की पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे 72 ने रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से मिग्युएल कमिंस ने 2 विकेट झटके।

भारत के विकेट-
टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा जब मिग्युएल कमिंस ने शिखर धवन को रोस्टन चेस के हाथों कैच आउट करा दिया। शिखर धवन 2 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब 10वें ओवर में जेसन होल्डर ने कप्तान विराट कोहली को काइल होप के हाथों कैच करा दिया। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 34 रन था। कोहली 11 रन बना कर आउट हुए।

कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और युवराज सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई। मगर 26.2 ओवर में देवेंद्र बिशू ने युवराज सिंह को एलबीडब्लू आउट करके भारत को तीसरा झटका दे दिया। युवराज सिंह 39 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे (72) आउट हुए। वे 42.2 ओवर में कमिंस की बॉल पर बिशू के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद धोनी और जाधव ने मिलकर शानदार बैटिंग की और तेजी से रन बनाए। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 46 बॉल पर 81* रन जोड़े।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने बाजी मारी थी। इस लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। भारत अगर इस मैच को जीत जाता है, तो उसके सीरीज हारने की संभावना खत्म हो जाएगी। दूसरी तरफ अगर वेस्टइंडीज को सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।

प्लेइंग इलेवन-
भारत-
शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज :
इविन लुइस, काइल होप, जेसन मोहम्मद, शाई होप (विकेटकीपर), जॉनाथन कार्टर, जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेस, देवेंद्र बिशु, केसरिक विलियम्स, मिग्युएल कमिंस और एशेल नर्स