कल यानी 29 सितम्बर को वरुण धवन स्टारर डेविड धवन की जुड़वां 2 रिलीज़ हो रही है. बहुत से लोगों को नहीं मालूम होगा कि सीनियर एक्टर गोविंदा भी जुड़वां 2 का हिस्सा थे.
वरुण धवन, जैकलिन और तापसी पन्नू का जुड़वां 2 का टन टना टन गाना आपने ज़रूर देखा होगा. ये 1997 में आई सलमान खान की फिल्म जुड़वां के टन टना टन गाने का रिक्रिएशन है.
इस गाने में कुछ बोल इसतरह थे “गोविंदा है हीरो उसका और माधुरी हीरोइन है” लेकिन जुड़वां 2 के टन टना टन गाने में ये लाइन गायब है. खबर है कि फिल्म मेकर डेविड धवन ने इस गाने से गोविंदा के नाम पर कैंची चलवा दी है और इसका कारण है उनकी गोविंदा से हाल ही में हुई टकरार.
इससे पहले भी रणबीर कपूर स्टारर जग्गा जासूस से गोविंदा का नाम हटा दिया गया था. हालांकि जुड़वां 2 में कुछ बड़ा तो नहीं हुआ लेकिन गोविंदा और धवनों की दुश्मनी खुलकर सामने आ गयी है.
वो log जिनको इस बारे में नहीं पता उनको बता दें कि गोविंदा अपनी फिल्म ‘आ गया हीरो’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन पर जम कर बरसे थे. उन्होंने कहा था, “रणवीर सिंह और वरुण धवन दोनों के पास सलमान खान की तरह बॉडी है. लेकिन वो इसे बोलेंगे नहीं. अगर वो अपने आपको सलमान खान कहेंगे तो उनको फिल्म नहीं मिलेंगी. वे खान के अगेंस्ट होना अफोर्ड नहीं कर सकते. इसो तरह फिल्मी दुनिया काम करती है. वो(वरुण) मेरे ऐसा कैसे हो सकता है”
“गोविंदा बनने के लिए उसको मासूम, अनपढ़ और गरीब गाँव का लड़का होना पड़ेगा. लेकिन वारों तो पहले ही डायरेक्टर का बेटा है. पिछले 6 सालों में उसने अपने पिता के साथ 2 फिल्मों से ज्यादा फिल्में नहीं की हैं जबकि मैंने डेविड धवन के साथ मैंने 17 फिल्में की हैं.” उन्होंने आगे कहा.
अब मीडिया ने इस गाने से उनका नाम हटाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “ज़रुरत के हिसाब से स्क्रीन राइटिंग होती है. मुहे नहीं लगता कि इस गाने से छेड़छाड़ की कोई और वजह रही होगी”.
हालांकि गोविंदा ने लड़ाई से इनकार नहीं किया और बोले,” ऐसा नहीं होता है फिल्म इंडस्ट्री में. यहाँ हर किसी का मकसद बिज़नेस करना है. पर्सनल एजेंडा लेकर कोई साथ नहीं चलता.
जुड़वां 2 की बात करें तो वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन स्टारर ये फिल्म 29 सितम्बर से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.