Oops moment

अपने गानों को लेकर हमेशा लाइमलाइट रहने वाली मशहूर सिंगर लुइसा जॉनसन एक बार फिर लाइमलाइट में हैं लेकिन इस बार इसकी वजह उनका कोई गाना नहीं बल्कि वो ऊप्स मोमेंट है जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ गया।

Oops Moment

 

दरअसल लुइसा जॉनसन को एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अपनी ड्रेस की वजह से शर्मशार होना पड़ा।

Oops moment

हुआ यूँ कि लुइसा शेफील्ड एक शॉपिंग मॉल में प्रदर्शन कर रही थीं कि तभी उनकी स्कर्ट पीछे से फट गई और उन्हें  भरे मंच पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। वह अपनी ड्रेस को ठीक करने के लिेए कोशिश करती रहीं लेकिन जब ड्रेस ठीक नहीं हो पायी तो उन्हें मंच छोड़ना पड़ा।