वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स जोड़े हैं जो जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किए जा सकते हैं। जानें, उन फीचर्स के बारे में और साथ ही आप उन्हें कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं…..

रिप्लाई शॉर्टकट: किसी मेसेज का जवाब देने में आसानी हो, इसके लिए वॉट्सऐप ने रिप्लाई शॉर्टकट पेश किया गया है। जिस मेसेज का जवाब देना होगा, उसपर राइट स्वाइप करने पर जवाब टाइप करने का ऑप्शन दिखेगा।

फिल्टर: अब आप वॉट्सऐप के कैमरे से अपने फोटो, वीडियो और GIFs पर फिल्टर जोड़ पाएंगे। आपको फोटो या वीडियो कैप्चर करना होगा या फिर फोन में पहले से मौजूद मीडिया को चुनना होगा। इसके बाद आपको फिल्टर चुनने का ऑप्शन दिखेगा। पॉप, ब्लैक ऐंड वाइट, कूल, क्रोम और फिल्म में से किसी एक फिल्टर को आप चुन सकेंगे।

ऐल्बम्स: जब आप 5 या इससे ज्यादा फोटो और विडियो भेजेंगे या रिसीव करेंगे, अपने आप वॉट्सऐप उन्हें ऐल्बम में बदल देगा। यह ऐल्बम आपको मेसेज के बीच में टाइल के रूप में दिखेगी। अगर आप इसपर टैप करेंगे तो फोटो और विडियो फुल स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।