मुंबई : Whatsapp के दीवानो के लिए एक बुरी खबर का एलान हो गया है। आने वाली तारीख 31दिसंबर के बाद कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर whatsapp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा। बता दें कि इससे पहले ही कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि आने वाले समय में कंपनी सिर्फ एंड्रॉयड और ios प्लेटफार्म पर ही फोकस करेगी और बाकी उन स्मार्टफोन्स के लिए अपनी सेवाएं बंद कर देगी जिनका उपयोग आने वाले सालों में कम अथवा बंद हो जाएगा।
बता दें कि आईएएनएल की खबर के अनुसार, एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके पर सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि, मैसेंजिंग ऐप whatsapp 31 दिसंबर 2017 से ‘ब्लैकबेरी ओएस’, ‘ब्लैकबेरी 10 ‘, ‘विंडोज फोन 8.0’ और अन्य पुराने प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध नहीं होगा। whatsapp ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि ”अब हम इन स्मार्टफोन्स पर सक्रीय रूप से एप डेवलप नहीं करेंगे। क्योँकि ये सभी प्लेटफार्म आने वाले समय में हमारी कंपनी की उन विशेषताओं का दमखम नहीं रखते जिनकी कंपनी को ज़रूरत है अथवा जिनसे कंपनी को फायदा है। जिसके चलते कंपनी ने ये ठोस कदम उठाने का फैसला लिया है और जो भविष्य में कंपनी के हित में साबित होगा।
whatsapp ने इस बात की भी विस्तृत जानकारी दी है कि ऐसे कौन से प्लेटफार्म आगे होंगे जिन पर कंपनी अधिक फोकस करना चाहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि अब हमारा फोकस सिर्फ उन्ही प्लेटफार्म पर होगा जिसमें 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रॉयड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण शामिल है।
सबसे बड़ी बात ये सामने आयी है कि साल 2018 के आखिर तक whatsapp ‘Nokia s 40’ पर भी बंद हो जायेगा। इसके साथ ही साथ 1 फरवरी 2020 आते आते ये एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने सभी वर्जन पर भी काम करना बंद कर देगा।
whatsapp के इस फैसले को जहां कंपनी अपने लिए हितकारी बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी के इस खुलासे से देश-दुनिया में मौजूद whatsapp प्रेमियोँ में भूचाल आ गया है।