इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्वकप में कल भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 95 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को महज 74 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। वहीं दूसरी तरफ वीमेंस वर्ल्ड कप के 12वें मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 48 रन पर सिमट गई। यह विश्व कप में वेस्टइंडीज का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 25.2 ओवर में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोकर महज 6.2 ओवर में 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली।
साउथ अफ्रीका की ओर से मैजरिन कैप और डेन वेन नाइक्रेक ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए। नाइक्रेक के अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से मैजरिन कैप ने 4 और शबनम ईस्माइल ने 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की ओर से 24 साल की गेंदबाज डेन वेन नाइक्रेक ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नाइक्रेक इंटरनेशल क्रिकेट में दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने एक भी रन खर्च किए बिना 4 विकेट अपने किया। नाइक्रेक ने अपने 3.2 ओवर की कसी हुई स्पेल में एक भी रन नहीं दिया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। नाइक्रेक से पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटर रीची बेनॉ के नाम था। बेनॉ ने साल 1959 में भारत खिलाफ टेस्ट मैच में 3.4 ओवर के स्पेल में 3 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया था।
सबसे कम रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम
वर्ल्ड कप में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है। पाकिस्तानी महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1997 में महज 27 रन पर सिमट गई थी।