वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के संन्यास ले चुके पूर्व तेज गेंदबाज 32 वर्षीय जेरॉम टेलर ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बांकी है और मैं जनता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के एक बार फिर से बेहतर प्रर्दशन कर सकता हूं।”
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जेरॉम टेलर 21 अप्रैल से शुरु हो रहे पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए यह तेज गेंदबाज चयन के उपलब्ध रहेंगे। टेलर 9 महीनें पहले जुलाई में ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करदी थी।
जेरॉम टेलर ने वेस्टइंडीज के लिए 46 टेस्ट मैच और 85 वनडे मैच खेलें हैं। जिसमें 3.46 की इकॉनमी रेट से 130 विकेट अपने नाम किया है। वनडे में उन्होंने 126 विकेट लिए हैं।
टी-20 फॉर्मेट में 23 मैच खेलें है और उसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किये हैं।