वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम ने तो कई हैं और तोड़े भी हैं लेकिन वेस्ट इंडीज की पुरुष क्रिकेट टीम अभी तक अपने ही देश की महिला क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है। ऐसे ये कहना गलत नहीं होगा की महिलायें हमेशा ही आगे रहती हैं।
वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड बना दिया है जिसे पुरुष क्रिकेट टीम के लिए तोडना मुश्किल तो नहीं कह सकते है लेकिन ये रिकॉर्ड कब टूटता है ये देखना होगा। क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।
वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने 7 साल पहले आज ही (5 मई) 2010 में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचा था। डिएंड्रा डॉटिन 38 गेंदों में शतक पूरा किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले के दौरान सेंट किट्स में डॉटिन ने 45 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी महिला का पहला शतक था। डॉटिन ने अपने अंतिम पचास रन केवल 13 गेंदों में पूरे किए थे। पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे।
पुरुषों की के नाम टी-20 इंटरनेशनल 45 गेंदों में शतक पूरा करने का रिकॉर्ड है। पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में द. अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 45 गेंदों में शतक पूरा किया था। टी-20 क्रिकेट में आईपीएल-2013 में 30 गेंदों में क्रिस गेल ने शतक पूरा किया था। तो सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड के नाम है।