कोलकाता, 3 मई 2021

पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। मंगलवार को बुलाई गई टीएमसी की अहम बैठक में ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके बाद टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि ममता दीदी 5 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी। साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 6 मई को होगा।

भव्य नहीं होगा ममता का शपथ ग्रहण समारोह

आपको बता दें कि कोरोना काल की वजह से शपथग्रहण समारोह ज्यादा भव्य होने की उम्मीद नहीं है। खुद ममता बनर्जी ने इस बात की पुष्टि की है कि शपथ ग्रहण के दिन कोई खास आयोजन नहीं होगा, बहुत ही छोटा और सादा समारोह होगा।

बंगाल में टीएमसी को 200 के पार मिली सीटें

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को इस चुनाव में 77 सीटें मिली हैं। कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का बंगाल से एकदम सूपड़ा साफ हो गया है।

नंदीग्राम में हार गईं ममता

ममता बनर्जी की पार्टी ने भले ही बंगाल में एक प्रचंड जीत हासिल कर ली हो, लेकिन वो खुद अपनी निर्वाचन सीट नंदीग्राम से चुनाव हार गईं। नंदीग्राम की सीट पर उनका मुकाबला अपनी ही पार्टी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी से था, जिन्होंने ममता को करीब 2000 वोट से मात दे दी। हालांकि ममता ने नंदीग्राम पर फिर से मतगणना कराने की मांग की है। उन्होंने यहां पर मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।