आपके लिए राहत की खबर है अगर आप कमर के दर्द से परेशान है। एक ऐसा स्मार्ट अंडरगारमेंट वैज्ञानिकों ने विकसित किया है जिससे आप के कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों मे खिंचाव और दर्द कम करने मे मदद मिल सकती है।
अमेरिका मे वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने बायोमेकैनिक्स और वियरएबल तकनीक से इस अंडरगारमेंट को तैयार किया है। वियरएबल तकनीक स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक यंत्र होते है। जिन्हें शरीर पर पहना जा सकता है। वियरएबल यंत्रों मे कपड़ों के दो हिस्से होते है जिनका इस्तेमाल सीने तथा पैरों के लिए किया जाता है।
ये कपड़े नायलॉन कैनवास लाइक्रा पॉलिस्टर और अन्य किस्म के कपड़ों से बने होते है। दोनों हिस्से कमर के बीच मे मजबूत पट्टियों से जुड़े होते है और कमर के निचले हिस्से पर प्राकृतिक रबड़ के टुकड़े होते है। इस यंत्र को इस तरह बनाया गया है कि व्यक्ति को जब जरूरत हो तभी वह इसका इस्तेमाल कर सके।
एक ऐप से भी इस यंत्र को नियंत्रित किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के दल ने ही जिसे बनाया है। इस स्मार्ट कपड़े को ब्लूटूथ के जरिए नियंत्रित कर सकते है। इस तकनीक का मकसद जिन लोगों को कमर का दर्द है उनका इलाज करना नही बल्कि कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव और मोटापा कम करके दर्द होने से रोकना है।