आईपीएल 10 कल से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद व रनर-उप रॉयल चैलेंजर बैंगलौर से होना है। बंगलौर की टीम में चोटिल विराट कोहली की जगह रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की कप्तानी शेन वॉटसन करेंगे। शेन वाटसन, विराट के चोट से उबरने तक RCB की कप्तानी संभालेंगे।
देखें आईपीएल 10 का पूरा शेड्यूल
RCB को एक और झटका लगा है। सरफराज खान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। टीम के प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी है। मुंबई के 19 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज को पिछले आईपीएल में खास सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने 5 मैचों में 66 रन ही बनाए थे।
दिल्ली को लगा झटका, अय्यर ‘चिकनपोक्स’ के चलते हुए बाहर
एबी डिविलियर्स बंगलुरु आकर टीम ज्वाइन कर चुके हैं। विराट के चोटिल होने के बाद कोच डेनियल वेटोरी ने एबी डिविलियर्स को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा की थी। बाद में खबर आई कि डिविलियर्स पीठ की चोट से परेशान हैं और वे द. अफ्रीकी टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले चुके हैं। लेकिन पहले मैच में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है।
आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में ऋतिक मचाएंगे धूम