big boss 11, arshi khan, Priyank SHarma, aakash dadlaani, arshi strip down

बिग बॉस के घर में आकाश और शिल्पा की दोस्ती कठिन दौर से गुज़र रही है. पिछली रात कैप्टेनसी टास्क में दोनों की लड़ाई हो गयी जोकि आज के एपिसोड में भी खिंचेगी.

अब अर्शी खान आकाश ददलानी के साथ मिलकर घरवालों पर एक प्रैंक करने के मूड में हैं. इससे पहले लक्ज़री बजट टास्क में प्रियांक ने बताया था कि कैसे अर्शी खान प्रोवोकेटिव मैनर में जिम में एक्सरसाइज करती हैं. उन्होंने अर्शी खान पर उस वक़्त भी कमेंट किया था जब अर्शी ने अपने कपड़े फाड़े थे.

इस पर अर्शी अपना आपा खो बैठीं थीं और चिल्लायीं थीं, ‘अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, किसी के बाप ने उसको कपड़े नहीं दिलवाए हैं.’ इसके बाद दोनों ने हद पार करते हुए लड़ाई की थी. आज के एपिसोड में अर्शी का ये प्रैंक प्रियांक के मुंह पर बॉडी शेमिंग कमेंट्स के लिए एक तमाचा होगा.

आज रात आकाश, अर्शी खान को कपड़े उतार कर तोवेल में आने के लिए प्रोवोक करेंगे. अर्शी येलो टॉवल में बहार आएँगी और सारे घरवालों के मुंह खुले रह जायेंगे.

 

देखिये वीडियो