सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ असम की एक स्थानीय कोर्ट ने गिरफ्तारी का जमानती वारंट जारी किया है। पिछली सुनवाई में अदालत में पेश नहीं होने की वजह से केजरीवाल के खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है। केजरीवाल के खिलाफ यह वारंट ऐसे वक्त में जारी हुआ है, जब वह और उनकी पार्टी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर कैंपेन में जुटी हुई है।
केजरीवाल ने मांगा था पेशी के लिए और समय…
1.) अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय देने की मांग की थी, मगर कोर्ट ने उनकी मांग को रद्द कर दिया था।
2.) कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
क्या है मामला?
1.) आपको बता दें कि यह केस क्रमिनिल मानहानि का है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर किए केजरीवाल की कमेंट को लेकर दर्ज किया गया है।
2.) क्रिमिनल मानहानि का यह केस बीजेपी लीडर सूर्या रोंगपर (Surya Rongphar ) ने दायर किया है। पिछले साल दिसंबर में केजरीवाल ने ट्वीट करके यह दावा किया था कि पीएम सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ें हैं और उनकी कॉलेज डिग्री फर्जी है। रोंगपर का कहना है कि यह कमेंट आधारहीन और भ्रम फैलाने वाला है।
यह भी पढ़ें: 18 EVM का बदला गया कोड, धृतराष्ट्र बना हुआ है EC : केजरीवाल
जोर-शोर से उठाया था आप ने पीएम की डिग्री का मुद्दा
1.) आपको बता दें कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने पीएम की दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्री पर जोर-शोर से सवाल उठाए गए थे।
2.) यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने पिछले साल कहा था कि पीएम की डिग्री सही है और उन्होंने 1978 में एग्जाम पास किया था और 1979 में उन्हें डिग्री दी गई थी।