ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाल-बाल बचे। वॉर्नर को जोश हेजलवुड की एक खतरनाक बाउंसर सिर पर लगी जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में वह बल्लेबाजी के लिए दोबारा नहीं आ सके।
30 साल का यह ऑस्ट्रेलियाई वाइस कप्तान बांग्लादेश दौरे से पहले स्टीव स्मिथ इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्लेबाजी कर रहा था। बल्लेबाजी के दौरान हेजलवुड की गेंद को पुल करने की कोशिश में वह चूक गए और गेंद गर्दन के बगल में जा लगी। वह पिच पर ही गिर पड़े। बता दें कि बांग्लादेश दौरे से पहले डार्विन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दो भागों में बंट कर तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे हैं।
वार्नर सीधे चेंजिंग रूम पहुंचे और अपने चोट का जायजा लिया। इस अभ्यास मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम बांग्लादेश के लिए शुक्रवार को रवाना होगी। ढाका में सीरीज का पहला टेस्ट 27 अगस्त से खेला जाएगा।
बता दें कि 2014 में सिर पर बाउंसर लगने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी।