वॉलमार्ट

अमेरिकी रिटेल चैन वॉलमार्ट महाराष्ट्र में 15 आउटलेट्स खोलने जा रही है। इसके लिए कंपनी 900 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के अनुसार आउटलेट्स खुलने से 30,000 युवाओं को नौकरी मिल सकती है। कंपनी का प्लान 2020 तक भारत के अन्य राज्यों में 49 आउटलेट्स खोलने का है। इससे आने वाले दिनों में और अधिक संख्‍या में रोजगार के अवसर निकलेंगे।

डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट दोनों तरह की होंगी जॉब-
मुख्‍यमंत्री ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले सालों में वालमार्ट राज्‍य में 15 अतिरिक्‍त मॉडर्न होलसेल कैश एंड कैरी स्‍टोर्स खोलेगी। सीएमओ ने कहा है कि आउटलेट्स खुलने से 30,000 युवाओं को डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट तरीके से नौकरी मिलेगी।

एमओयू पर हुआ साइन-
गुरुवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य के उद्योग विभाग ने वॉलमार्ट के अधिकारियों के साथ एमओयू साइन किया। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण सिंह परदेशी, एडिशनल सेक्रेट्री सुनील पोरवाल, डवलपमेंट कमिश्नर हर्षदीप कांबले और वॉलमार्ट के भारत प्रमुख कृष अय्यर भी एमओयू साइन करने के समय मौजूद थे।

वॉलमार्ट के 9 राज्यों में 21 स्टोर्स हैं-
अभी भारत में वॉलमार्ट के 9 राज्यों में 21 स्टोर्स हैं, जिनमें से 2 स्टोर्स महाराष्ट्र के औरंगाबाद और अमरावती में हैं। कंपनी का प्लान है कि वह 2020 तक भारत के अन्य राज्यों में 49 आउटलेट्स खोलेगी।