लन्दन, ब्रिटेन में एक पार्टी के दौरान देश के मशहूर कारोबारियों और बैंकर्स पर महिलाओं को गंदी नीयत से छूने और उनके सामने यौन प्रस्ताव रखने का आरोप लगा है। गुरुवार को लंदन स्थित मेफेयर के द डोरचेस्टर होटल में ऑल मेल चैरिटी डिनर का आयोजन हुआ था। यह पार्टी जाने-माने ब्रिटिश कॉमेडियन-एक्टर डेविड विलियम्स ने दी थी। पार्टी में मेहमानों का खास ख्याल रखने के लिए 130 महिलाओं को होस्टेस के तौर पर रखा गया था। इस पार्टी में कारोबार, राजनीति और आर्थिक जगत की तमाम हस्तियां शरीक हुई थीं। आरोप है कि इन सभी महिलाओं पर एक जैसी अंडरवियर और भड़कीले जूते पहनने का दबाव बनाया गया। अंडरकवर रिपोर्टर्स इस पार्टी में होस्टेस बन गई थीं, ताकि पता लगाया जा सके अंदर क्या होने वाला है। पार्टी में होकर आने के बाद उन्होंने मेहमानों के भद्दे और गंदे रवैये के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पार्टी में होस्टेस बन कर गईं दो अंडरकवर रिपोर्टर्स ने दावा किया कि कुछ महिलाओं को तो मर्द बार-बार तंग कर रहे थे और उनके सामने शारीरिक संबंध बनाने के प्रस्ताव रख रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक शख्स तो अपने कपड़े तक उतारने लगा था। रिपोर्टर्स के मुताबिक, “एक शख्स ने होस्टेस की कमर छूते हुए कहा था कि तुम बेहद अच्छी लग रही हो। मैं तुम्हें नशे में कपड़े उतार कर टेबल पर नाचते हुए देखना चाहता हूं।” मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस पार्टी में सिर्फ डिनर पर प्रेसिडेंट क्लब ने तकरीबन 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। पार्टी में होस्टेस आर्टिस्टा एजेंसी ने रखी थीं। नियुक्ति के वक्त एजेंसी ने स्पष्ट कर दिया था कि महिलाएं लंबी, पतली और सुंदर होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर वे चुनी जाती हैं तो पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड्स को न लेकर आएं।
इतना ही नहीं, लड़कियों से एक दस्तावेज पर भी हस्ताक्षर कराए गए थे, जिसमें लिखा था कि वे इस पार्टी के बारे में किसी से जिक्र तक नहीं करेंगी। दावा किया गया कि उन्हें पार्टी में 10 घंटे रहने के लिए करीब एक लाख 35 हजार रुपए चुकाए गए थे। उन्हें इसके साथ ही लगभग 2300 रुपए टैक्सी से घर जाने के लिए मुहैया कराए गए थे। शिफ्ट के दौरान महिलाओं को खास किस्म की ड्रेसेस पहनने के लिए दी गई थीं, जिसे उन्हें पहनकर पार्टी की शुरुआत में मेहमानों के सामने परेड करनी थी। 28 साल की एक होस्टेस ने रिपोर्टर से कहा, “एक शख्स ने गंदी तरह से मेरे कूल्हों, पेट और पैर को छुआ था। वह मुझे किस करना चाह रहा था।” पार्टी में मेहमानों के इस रवैये को देखकर अधिकतर होस्टेस चौंक गई थीं। होटल ने इस मामले के सामने आने पर हैरानी जताई है। वहीं, पार्टी के आयोजक डेविड विलियम्स की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।