edgbaston

41 साल पहले 1976 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर केन वाड्सवर्थ का आज ही के दिन यानी 19 अगस्त को निधन हुआ था। उनकी उम्र उस समय मात्र 29 वर्ष की थी। वाड्सवर्थ ने न्यूजीलैंड के तरफ से 33 टेस्ट खेले थे। इन 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 शिकार किए थे। इस विकेटकीपर की मौत स्किन कैंसर की वजह से हुई थी। 1971-72 के इंडीज कैरेबियाई दौरे के दौरान वाड्सवर्थ ने 59 के एवरेज से बल्लेबाजी की थी।

41 साल पहले 1976 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर केन वाड्सवर्थ का आज ही के दिन यानी 19 अगस्त को निधन हुआ था। उनकी उम्र उस समय मात्र 29 वर्ष की थी। वाड्सवर्थ ने न्यूजीलैंड के तरफ से 33 टेस्ट खेले थे। इन 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 शिकार किए थे। इस विकेटकीपर की मौत स्किन कैंसर की वजह से हुई थी। 1971-72 के इंडीज कैरेबियाई दौरे के दौरान वाड्सवर्थ ने 59 के एवरेज से बल्लेबाजी की थी।

इन क्रिकेटरों की करियर के दौरान हुई है मौत

1. रुनाको मॉर्टन, 33 वर्ष, 2012 में कार दुर्घटना में मौत (वेस्टइंडीज)

2. जैक कैमरॉन, 30 वर्ष, 1935 में टाइफाइड से मौत (द. अफ्रीका)

3. स्रिल क्रिस्टियानी, 24 वर्ष, 1938 में मलेरिया से मौत (वेस्टइंडीज)

4. स्टैनले डी सिल्वा, 23 वर्ष, 1980 में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत (श्रीलंका)

5. केन फार्नेस 30 वर्ष, 1941 में विमान उड़ाते वक्त क्रैश हो गया (इंग्लैंड)

6. फ्रेड ग्रेस, 29 वर्ष, 1880 में निमोनिया से मौत (इंग्लैंड)

7. बेन हॉलिऑक, 24 वर्ष, 2002 में कार एक्सीडेंट में जान गंवाई (इंग्लैंड)

8. आर्ची जैकसन, 23 वर्ष, 1933 में टीबी के शिकार हो गए (ऑस्ट्रेलिया)

9. रॉय किलनर, 37 वर्ष, 1928 में आंतों के बुखार से मौत (इंग्लैंड)

10. रमण लांबा, 38 वर्ष, 1998 में फील्डिंग करते सिर पर गेंद लगी (भारत)

11. ट्रेवर मैडैंडो, 24 वर्ष, 2001 में मलेरिया से जान गई (जिम्बाब्वे)

12. टफी मैन, 31 वर्ष, 1952 में कैंसर से मौत (द. अफ्रीका)

13. मंजुरल इस्लाम राणा,22 वर्ष, 2007 में मोटरसाइकिल हादसा (बांग्लादेश)

14. सदाशिव शिंदे, 31 वर्ष, 1955 में टाइफाइड से मौत, (भारत)

15. विल्फ स्लैक, 34 वर्ष, 1989 में क्रिकेट खेलते हुए गिर गए और मौत हो गई (इंग्लैंड)