भारतीय टीम के ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। पिछले कुछ समय से रघुनाथ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी नहीं हो सकी थी, जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा करने का मन बनाया।
बेंगलुरु हॉकी एसोसिएशन के लिए मुकाबला खेलने वाले रघुनाथ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘अगले कुछ महीनो में मैं संन्यास की घोषणा करने वाला हूं। मुझे लगता है कि भारतीय टीम अभी सही ट्रैक पर है और युवा खिलाड़ी जबर्दस्त हैं। टीम को मेरी जरुरत नहीं है। संकेत बहुत स्पष्ट हैं। मैंने अभी इस बारे में कोच रोएलेंट ओल्ट्म्न्स से बात नहीं हुई है। एक परिपक्व खिलाड़ी होने के नाते मुझे आगे बढ़ना होगा। मैंने संन्यास लेने के लिए अपना मन बना लिया है।’
रघुनाथ ने कहा, ‘ब्रेक लेने का फैसला निजी था। मैंने एक दशक से अधिक समय तक भारत के लिए खेला और साल में करीब 8-10 महीने तक इसमें व्यस्त रहता था। मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय नहीं मिल रहा था और इसी वजह से उनके साथ समय बिताना चाहता था। मैंने पिछले साल ओलंपिक्स के बाद ही ब्रेक लेने का विचार किया था, लेकिन फैसला किया कि थोड़े समय बाद लेने का सोचा।’
बता दें कि 28 वर्षीय रघुनाथ ने आखिरी बार भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष खेला था।