चुनाव आयोग ने मंगलवार को 5 अगस्त के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया। चुनाव आयोग ने नामांकन भरने के लिए अंतिम तारीख 18 जुलाई तय की है। 21 जुलाई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।
अब तक न तो सत्तारूढ़ पार्टी एनडीए और न ही विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के लिए अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
इस चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ रिटर्निंग ऑफिसर हैं, वहीं राज्यसभा के अतिरिक्त सचिव मुकुल पांडे व राज्यसभा के संयुक्त सचिव रोहतास को चुनाव का असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। शरीफ को आज नामांकन पत्र से संबंधित जानकारियों के साथ नोटिस मिला। नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को अपना नामांकन संसद भवन स्थित कक्ष क्रमांक 29 में निर्वाचन अधिकारी को स्वयं या अपने प्रस्तावक के जरिये निर्धारित समय सीमा में जमा कराना होगा। इसमें उम्मीदवार को 20 प्रस्तावकों और इतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज 18 जुलाई को दिन में 3 बजे तक जमा कराने होंगे। उम्मीदवार को जमानत राशि के रूप में 15 हजार रूपये नकद सरकारी खजाने में पहले जमा कराकर उसकी रसीद नामांकन पत्र के साथ जमा करानी होगी। इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र का फॉर्म संसद भवन स्थित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे।
राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 5बी के तहत जमा किए जाने के समय ही खारिज नहीं किये गए नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। उम्मीदवार स्वयं या प्राधिकार पत्र के साथ अपने किसी प्रस्तावक के माध्यम से 21 जुलाई को दिन में तीन बजे तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।