नगर निगम चुनाव के लिए कल शुक्रवार को ही चुनाव प्रचार थम चुके हैं। नगर निगम चुनाव रविवार 23 अप्रैल को होना है। इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने दावा किया कि EVM1 का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें गड़बड़ी और छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। सुबह 6.30 बजे तक हर जगह EVM1 पहुंच जाएगा। चुनाव शांतिपू्र्ण हो सके इसके लिए करीब 1 लाख कर्मचारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे।
वोटरों के लिए खास व्यवस्था
इस चुनाव में नए युवा मतदाताओं के लिए एक व्यवस्था की गई है। नगर निगम चुनाव में 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीब 25000 है। नए युवा वोटरों को उत्साहित करने के लिए गुलाब के फूल और चॉकलेट्स जैसे गिफ्ट दिए जाएंगे।
एमसीडी चुनाव के लिए कुल 13141 पोलिंग स्टेशन हैं जिसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं विधानसभाओं में 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन्स बनाये गए हैं।
उम्मीदवार
तीनों एमसीडी में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 1 करोड़ 34 लाख 23 हजार 783 हैं। साउथ एमसीडी से 5209897 मतदाता, नॉर्थ एमसीडी से 5008563 और ईस्ट एमसीडी से 3205323 मतदाता हैं।
साउथ एमसीडी: साउथ एमसीडी में कुल 985 उम्मीदवार हैं।
ईस्ट एमसीडी: ईस्ट एमसीडी में कुल 548 उम्मीदवार हैं।
नॉर्थ एमसीडी: में करीब 1004 उम्मीदवार है।
23 अप्रैल को होने वाले तीनों एमसीडी चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है।