Azam Khan

देश की सेना के साथ सैनिकों पर बेहद गंभीर आरोप लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के खिलाफ विरोध के जोरदार स्वर उठ रहे हैं। कई जगह पर आज आजम खां के पुतले फूंके गए, तो दर्जन भर जगह में आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज कराने के प्रयास भी चल रहे हैं।

इनके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के एक नेता ने आजम खां की जुबान काटने वाले के लिए बड़ा ईनाम देने की घोषणा की है। शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता ने आजम खां की जुबान पर 50 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है।

आजम खां की जुबान काटने पर शाहजहांपुर के विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश अवस्थी ने 50 लाख का रुपए का नकद ईनाम घोषित किया है।

आजम खां के खिलाफ परिवाद-
मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली पर भाजपा से जुड़े सभासद अनुज सहरावत ने आजम खां के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नही किया है। परिवाद की अभी पुष्टि नही हुई है।