Virushka Reception

11 दिसंबर को इटली में हुई शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल के दरबार हॉल में रिसेप्शन दिया. विराट का घर दिल्ली में होने के कारण इस रिसेप्शन में ज्यादातर उनके रिश्तेदार ही शामिल हुए. कुछ बड़े नामों के अलावा ज्यादा जाना-पहचाना चेहरा इस रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बना. 26 दिसंबर को दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन रखा है. वहां बॉलीवुड से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. जानिए दिल्ली रिसेप्शन में कौन-कौन विराट और अनुष्का की खुशियों में शामिल होने पहुंचा.

रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. 20 दिसंबर को ही विराट और अनुष्का पीएम मोदी को रिसेप्शन का निमंत्रण देने पहुंचे थे.
virushka reception

पीएम मोदी ने दोनों को तोहफे के रुप में फूल दिया.

Virushka Reception

विराट का परिवार पीएम मोदी के साथ स्टेज पर.

पीएम मोदी के साथ अनुष्का का परिवार.

virushka

 

सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. रैना ने रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

virushka reception

शिखर धवन भी अपनी पत्नी आयशा के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा जोरावर भी था.

virushka reception

रैना और धवन के अलावा गौतम गंभीर भी रिसेप्शन में पहुंचे थे.

virushka

रिसेप्शन में इस न्यूली वेड कपल ने इंडि‍यन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. अनुष्का लुक इस पार्टी में देखने लायक था क्योंकि वो ऊपर से नीचे ते पूरी तरह से भारतीय दुल्हन कर छवि में दिख रही थीं.

virushka

शादी के बाद आमतौर पर भारत में लाल रंग को नई दुल्हन के श्रृंगार में खास अहमियत दी जाती है. अनुष्का ने पूरी तरह से इस परंपरा का पालन करते हुए लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. पूरी मांग भर के उन्होंने लाल सिंदूर लगाया हुआ था जो उनके चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहा था.

पीएम मोदी, रैना, गंभीर और धवन के अलावा कोई बड़ा चेहरा रिसेप्शन में देखने को नहीं मिला.