mayank

आईपीएल-11 ऑक्शन के दौरान किंग्स इलेवन टीम की तरफ से हिस्सा ले रहे वीरेंद्र सहवाग न सिर्फ पूरी प्रक्रिया दौरान ट्विटर से गुदगुदाते रहे बल्कि अपनी चतुराई से उन्होंने कई सितारा प्लेयर बड़े सस्ते में अपनी टीम को दिलवा दिए। इनमें से एक बड़ा नाम क्रिस गेल का भी है। गेल को आईपीएल ऑक्शन के दोनों दिन किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जब अंत में सभी टीमों के पास पैसे कम बचे तो ऐसे में किंग्स ने कुछ पैसे बचाकर रखे। यही पैसे क्रिस गेल को बेस प्राइस पर ही खरीदने में मददगार बने। सहवाग ने गेल के अलावा कई ऐसे प्लेयर भी अपनी टीम के लिए सिलेक्ट किए जो उन्हीं को रोल मॉडल मानते हैं। इनमें एक बड़ा नाम दिल्ली के युवा बल्लेबाज मयंक डागर का भी है। मयंक को किंग्स इलेवन ने 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है। बता दें कि मयंक इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज का भांजा है।

हिमाचल के लिए खेलता है मयंक

केवल सहवाग का भांजा होना ही मयंक के लिए काफी नहीं था कि उनकी आईपीएल में बोली लगे। दरअसल मयंक के फस्र्ट क्लास के आंकड़ें इतने शानदार हैं कि उनपर किसी भी टीम का ध्यान जाना बनता ही था। हिमाचल प्रदेश के लिए फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए मयंक ने 11 मैच में 176 रन बनाए हैं। हालांकि मयंक बल्लेबाजी में औसत हो लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन किसी सिफारिश का मोहताज नहीं है। मयंक ने 11 मैच में 30 विकेट भी हासिल किए हैं। इनमें एक बार 5 विकेट भी शामिल हैं।