virender-sehwag

टीम इंडिया की धमाकेदार सीरीज जीत के सूत्रधार रहे कलाई के दो जादूगर चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने इस छह मैचों की वनडे सीरीज में कुल 33 विकेट आपस में बांटे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी पर एक मजेदार ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये चाकू हमको दे दो ठाकुर. इस चाकू ने 33 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को घायल कर दिया. बहुत ही शानदार. ओह, वैसे इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट लिए, बहुत बढ़िया गेंदबाजी. 5-1 से जीत बहुत शानदार है.’