viruska

कप्तान विराट कोहली ने मैच में 129 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच 8 विकेट से जीता दिया. इस जीत के साथ भारत ने 6 मैचों की सीरीज पर 5-1 से कब्जा कर लिया. वनडे करियर का 35वां शतक जड़कर विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय. उन्हें मैच ऑफ द मैच के साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

मैच के बाद जब कोहली से उनके शानदार प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी इसकी एक वजह बताया. कोहली ने कहा, मैदान के अंदर और बाहर जो मेरे करीबी लोग हैं. लगातार मुझे सपोर्ट करते हैं. मेरी पत्नी मुझे लगातार प्रेरित करती रहती हैं, बीते वक्त में उनकी काफी आलोचना होती रही है, लेकिन वो मुझे न सिर्फ इस दौरे पर बल्कि हर बुरे वक्त में मेरा सहारा बनती है और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.’

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले शादी की है. अनुष्का दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत में विराट के साथ भी आईं थीं. दौरे पर टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को मिली हार के बाद न सिर्फ कप्तान कोहली को बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी अनुष्का को भी ट्रोल किया गया था.