टी-20

भारत इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और भारतीय टीम को अभी एक टेस्ट, पांच वनडे और फिर एक टी-20 मैच की सीरीज़ और खेलनी बाकी है। इस बीच खबर आई है कि दौरे पर एकलौते टी-20 मैच में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को दी जा सकती है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए आराम और फिट रहना इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी है। एक और वजह है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ इस एकलौते टी-20 के लिए आराम दिया जा सकता है और वो है कि श्रीलंका की ये टीम भारत के मुकाबले काफी कमज़ोर है तो ऐसे में ये सही मौका होगा कोहली को आराम देने का।

रोहित को मिलेगी टी-20 की कमान
रोहित शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वो वेस्टइंडीज़ दौरे पर नहीं गए थे, क्योंकि उन्हें इस दौरे के लिए आराम दिया गया था। रोहित श्रीलंका में अभी भी टीम इंडिया के साथ हैं पर उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। रोहित ने आइपीएल में भी कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने ही आइपीएल के खिताब पर कब्ज़ा जमाया था।