मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को 2 महीने हो गए हैं। दिन ब दिन इन दोनों का प्यार बढ़ता ही जा रहा हैं। हाल ही में विराट ने सोशल साइट इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। फोटो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे को कसकर बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर दीवार पर लगी एक पेंटिंग की नकल करते हुए क्लिक करवाई है। इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा है ‘My one and only! ♥️????♥️’।
बता दें कि जैसे ही विराट ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसके चंद मिनटों बाद वायरल हो गई और उनके फैंस ने इस तस्वीर को जमकर शेयर और लाइक किया। कुछ दिन पहले विराट पत्नी अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘परी’ का प्रोमोशन करते भी दिखे थे।