भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम व निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
विराट कोहली हुए बाहर
विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से इस अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल रहें हैं। विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे इस मैच में कप्तानी कर रहें हैं।
कुलदीप यादव को मिला मौका
कुलदीप यादव भारत की तरफ से खेलने वाले 288वें खिलाड़ी बने। कुलदीप यादव को विराट कोहली के स्थान पर जगह दी गई है।
इशांत की जगह भुवनेश्वर कुमार
तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को खेलने का मौका मिला है।
दोनों टीमें टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: अजिंक्य रहाणे(कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और करुण नायर।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, नैथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशॉ, और मैथ्यू वेड।