वेस्टइंडीज

पोर्ट ऑफ स्पेन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच पद से अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद अब चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने कहा कि अनिल भाई ने पद छोड़ने का फैसला किया और हम उनकी इज्जत करते है।

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज में है और शुक्रवार 23 जून को टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेलेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने अनिल कुंबले से जुड़े सवालों पर कहा कि वो इस मसले पर ज्यादा नहीं बोलेंगे। अनिल भाई के फैसले का हम सम्मान करते है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वो ड्रेसिंग रूम की पवित्रता बनाए रखेंगे और अंदर क्या होता है इसको लेकर कभी कुछ नहीं बताएंगे। अगर कुछ अलग होता तो सबके सामने वो विस्तार से नहीं बोल सकते। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछले 3-4 साल से एक परंपरा बनाई गई है जिसके मुताबिक जो भी ड्रेसिंग रूम में होगा उसे गुप्त रखा जाएगा। पूरी टीम भी इसमें यकीन करती है।

आप को बता दे अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा था वहीं दोनों के बीच 6 महीने से बातचीत भी बंद थी। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश भी की लेकिन वो नाकाम रही।

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हुई तो अनिल कुंबले टीम के साथ नहीं गए और कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया।