जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑडी परिवार में शामिल कर लिया है। जिससे विराट कोहली की कारों के कलेक्शन में एक और नई कार शामिल हो गई है। दरअसल, ऑडी इंडिया के हेड राहिल अंसारी ने ऑडी cकार विराट कोहली को गिफ्ट की है।
राहिल ने कहा, ऑडी ब्रैंड स्पोर्टी, प्रोग्रेसिव और सोफिस्टिकेशन का प्रतीक है। विराट में ये सारी खूबियां हैं और मैदान पर ही नहीं विराट कोहली निजी जिंदगी में भी ऐसे ही हैं।
Thanks @AudiIN for upgrading my ride to this stylish beast. Love it ?? #Quatro #AudiQ7 pic.twitter.com/x6yiJZoY6f
— Virat Kohli (@imVkohli) May 11, 2017
विराट कोहली ने कहा कि, ‘मैं हमेशा से ऑडी का लॉयल कस्टमर रहा हूं, ऑडी न केवल एक ब्रांड है बल्कि इसकी कारें अपने आप में संपूर्ण पैकेज होती हैं।’
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने विराट को इस कार की चाबी सौंपी। ऑडी Q7 की कीमत 72 लाख रुपये है और ये मॉडल 2015 में लॉन्च हुई थी। कार महज 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की अधिकतम रफ्तार 234 किमी प्रति घंटे की है। ऑडी Q7 में 3.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया गया है।