टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. कोहली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
इतना ही नहीं आईसीसी की तरफ से कोहली को 1 डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. दरअसल, भारतीय कप्तान ने सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने से अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताई थी.
BREAKING: Virat Kohli has been fined for breaching the ICC Code of Conduct.
More ➡️ https://t.co/zRJ74iOlX1 pic.twitter.com/xMH5dTKQsi
— ICC (@ICC) January 16, 2018
बता दें कि कोहली सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन के खेल रोके जाने से काफी नाराज हुए. मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाला, लेकिन जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, तो 5 ओवर बाद फिर खेल रुका.
मैदानी अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोक दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंच गए. कोहली ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.