टीम इंडिया के कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे सीरीज के छठे मुकाबले में अपने वनडे करियर का 35वां शतक जड़ दिया है.
इतना ही नहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इस मैच में 41 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बनाया. कोहली ने महज 208 वनडे मैचों की 200 पारियों में 9500 रन पूरे करके साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ डिविलियर्स ने 225 वनडे मैचों की 215 पारियों में 9500 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की थी. लेकिन, डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड सिर्फ 3 महीने ही टिक पाया और कोहली उनको पछाड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 9500 हजारी बन गए हैं.
सबसे तेज 9500 रन
1. विराट कोहली – 200 पारी
2. एबी डिविलियर्स – 215 पारी
इसके अलावा विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 558 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे. वह कप्तान के तौर पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं.
किसी भी कप्तान द्वारा द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन
558 विराट कोहली (विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2018)
478 जॉर्ज बेली (विरुद्ध भारत 2013-14)
367 एबी डिविलियर्स ( विरुद्ध पाक 2012-13)
358 एबी डिविलियर्स ( विरुद्ध भारत 2015-16)
346 केन विलियमसन (विरुद्ध पाक 2014-15)