भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया मे हैं। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वैट भी विराट की बहुत बड़ी फैन हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज भी कर चुकी हैं। 2016 में आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में विराट ने डेनियल को एक बैट गिफ्ट किया था। डेनियल ने विराट के इस बल्ले पर एक नाम लिखा जिसकी उन्होंने स्पेलिंग गलत लिख दी। ये नाम किसी और का नहीं बल्कि विराट कोहली का ही था।
ट्विटर पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो इस बल्ले से खेलने के लिए बेकरार हैं।
डेनियल ने लिखा, ‘इस सप्ताह ट्रेनिंग पर लौट चुकी हूं। इसका इस्तेमाल करने के लिए बेताब हूं।’ फोटो में बैट के निचले हिस्से पर लिखा है ‘VIRAT KHOLI’ विराट के नाम की गलत स्पेलिंग के बाद से लोगों ने डिनियल को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Back training this week. Can't wait to use this beast ????? Thanks @imVkohli #ping #middlesbiggerthanme ? pic.twitter.com/BknGjYx2Yj
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) September 10, 2017