श्रीलंका की सरजमीं पर विराट कोहली का वनडे में प्रदर्शन कुछ ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है। उन्होंने यहां 18 वनडे मैचों की 18 पारियों में 35.56 की औसत से 569 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन अब विराट की फॉर्म कुछ अलग ही है और विराट इन रेकॉर्डों को इस सीरीज में अपने नाम कर सकते हैं आइये जानते हैं वो रिकार्ड्स —
1. विराट कोहली के नाम 189 वनडे में 28 शतक दर्ज हैं अगर विराट इस सीरीज में तीन शतक लगते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं। फ़िलहाल कोहली 28 शतकों के साथ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दोनों के नाम 28-28 शतक हैं। जबकि रिकी पोंटिंग के 30 वनडे हैं। विराटवनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में नंबर 2 पर पहुंच जाएंगे।
2. 100 वनडे छक्के पूरे करने में विराट कोहली केवल 9 छक्के ही दूर है हैं अभी भारतीय कप्तान के नाम वनडे में 91 छक्के हैं। कोहली अगर वनडे में अपने 100 छक्के पूरे कर लेते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 32वें और भारत के आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना (120), रोहित शर्मा (124), वीरेंद्र सहवाग (136), युवराज सिंह (155), सौरव गांगुली (190), सचिन तेंदुलकर (195), और एमएस धोनी (208) हैं।
3. विराट कोहली के नाम वनडे में 766 चौके हैं। उन्हें वनडे में अपने 800 चौके पूरे करने के लिए 34 चौकों की जरूरत है। अगर कोहली ऐसा करते हैं तो वे 800 चौके जड़ने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे में सबसे ज्यादा 2016 चौके लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।