ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं।

शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले हैं। विराट बांग्लादेश के खिलाफ अपना ये रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं। विराट कोहली ने अभी तक 182 वनडे मैचों में 174 पारियां में 53.82 के औसत से 7912 रन बनाए हैं। इसमें 27 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।

एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज-
अब कोहली 88 रन पूरे करते ही अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 190 मैचों में 182 पारियां खेलकर 8000 रन पूरे किए थे।

इसके साथ ही अब कप्तान कोहली के पास एबी का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में यदि विराट कोहली 88 रन बना लेते हैं, तो उनके नाम ये कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा। वहीं भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 8000 रन सौरव गांगुली ने पूरे किए हैं। गांगुली ने 200 पारियां खेल कर 8000 रन पूरे किए थे, तो सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम तक पहुंचने में 210 पारियां खेलनी पड़ी थी।