श्रीलंका को पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से मात दी। अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे 24 अगस्त को पल्लेकेले में खेलना है। मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
इस दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास नंबर वन बनने का मौका है। विराट कोहली साल 2017 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली साल 2017 में 14 वनडे में 96.12 के धमाकेदार औसत से कुल 769 रन बना चुके हैं जिसमें उनके नाम दो शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। विराट कोहली नंबर 1 की कुर्सी से सिर्फ 45 रन पीछे हैं। अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली 45 रन बना लेते हैं तो वो जो रूट के साथ-साथ फाफ डु प्लेसी को भी पछाड़ देंगे।
सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में द.अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसी हैं। जो 16 वनडे मैच में 58.14 के औसत से 814 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं जो 2 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 14 मैच में 785 रन बना चुके हैं। बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 70 गेंद में नाबाद 82 रनों की पारी खेली।